Advertisement

ऑस्कर 2020: फिनिक्स से ब्रैड पिट तक, ये है ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में दक्षिण कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने इतिहास रच दिया. ये फिल्म 6 अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी और इस फिल्म ने 4 अवॉर्ड्स जीतने के साथ ही जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके अलावा ब्रैड पिट और लॉरा डर्न जैसे अनुभवी एक्टर्स अपना पहला ऑस्कर जीतने में भी कामयाब रहे. जानिए ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 जीतने वाले हॉलीवुड स्टार्स सोर्स इंस्टाग्राम ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 जीतने वाले हॉलीवुड स्टार्स सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 का समापन हो गया है. इन अवॉर्ड्स में दक्षिण कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने इतिहास रच दिया. ये फिल्म 6 अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी और इस फिल्म ने 4 अवॉर्ड्स जीतने के साथ ही जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके अलावा ब्रैड पिट और लॉरा डर्न जैसे अनुभवी एक्टर्स अपना पहला ऑस्कर जीतने में भी कामयाब रहे. जानिए ऑस्कर अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट के बारे में

Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 लिस्ट

बेस्ट फिल्म - पैरासाइट

बेस्ट एक्टर - वॉकीन फिनिक्स

बेस्ट एक्ट्रेस- Renée Zellweger

बेस्ट डायरेक्टर - बॉन्ग जून हो फिल्म पैरासाइट के लिए

बेस्ट सिनेमाटोग्राफर- रोजर डिकिन्स फिल्म 1917 के लिए

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- ब्रैड पिट फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन अमेरिका के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- लॉरा डर्न फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- पैरासाइट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- पैरासाइट

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- जोजो रैबिट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- जोकर

बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स-1917

बेस्ट एडिटिंग- फोर्ड vs फेरारी

बेस्ट साउंड एडिटिंग- फोर्ड vs फेरारी

बेस्ट साउंड मिक्सिंग- 1917

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- लिटिन वीमेन

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- The Neighbors' Window

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- टॉय स्टोरी 4

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- अमेरिकन फैक्ट्री

Advertisement

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म-  लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टायलिंग- फिल्म बॉम्बशेल

बता दें कि ऑस्कर 2020 नॉमिनेशन्स में फिल्म जोकर को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशन मिले थे लेकिन ये फिल्म सिर्फ दो अवॉर्ड्स जीतने में कामयाब रही वही फिल्म दि आयरिशमैन, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड और 1917 जैसी फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं. 1917 ने तीन ऑस्कर अपने नाम किए, वही वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को 2 ऑस्कर मिले. लेजेंडरी डायरेक्टर मार्टिन स्कोरसेसी की फिल्म 10 नॉमिनेशन के बाद भी एक भी ऑस्कर जीतने में नाकाम रही. फिल्म मैरिज स्टोरी, पैरासाइट, लिटिल वीमेन और जोजो रैबिट को 6-6 नॉमिनेशन्स हासिल हुए हैं जिनमें से पैरासाइट ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया और 4 ऑस्कर अपने नाम किए वही मैरिज स्टोरी, लिटिल वीमेन और जोजो रैबिट ने 1-1 ऑस्कर अपने नाम किया है. इसके अलावा फिल्म फोर्ड vs फेरारी को 4 नॉमिनेशन मिले जिनमें से ये फिल्म 2 ऑस्कर जीतने में कामयाब रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement