Advertisement

दिल्ली में अब तक डेंगू के 119 मामले दर्ज

एमसीडी के जनसंपर्क अधि‍कारी योगेन्द्र मान के मुताबिक, एमसीडी ने डेंगू से बचाव अभियान जैसे ब्रीडिंग चेकिंग, फ्यूमीगेशन आदि का काम काफी पहले से शुरू कर चुकी है. लोगों के बीच पर्चे बांटकर जागरुकता फैलाने का काम भी तेजी से चल रहा है.

अस्पताल में डेंगू के मरीज अस्पताल में डेंगू के मरीज
स्‍वपनल सोनल/प्रियंका सिंह/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ने गर्मी की तपिस से राहत दी, लेकिन जलभराव ने परेशानी बढ़ा दी है. मानसून की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में डेंगू का खतरा पांव पसार रहा है. दिल्ली के अस्पतालों में अब तक डेंगू के 119 मामले दर्ज हो चुके हैं, वहीं चिंता की बात यह है कि पिछले एक हफ्ते ही 29 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

एमसीडी के जनसंपर्क अधि‍कारी योगेन्द्र मान के मुताबिक, एमसीडी ने डेंगू से बचाव अभियान जैसे ब्रीडिंग चेकिंग, फ्यूमीगेशन आदि का काम काफी पहले से शुरू कर चुकी है. लोगों के बीच पर्चे बांटकर जागरुकता फैलाने का काम भी तेजी से चल रहा है.

एमसीडी ने काटे 2739 चालान
दूसरी ओर, आंकड़े बताते हैं कि 119 में से 70 मामले दूसरे राज्यों से दिल्ली के अस्पतालों में दर्ज हुए हैं, जबकि बाकी के 49 मामले दिल्ली के ही हैं. एमसीडी का कहना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों के कारण भी राजधानी में डेंगू का खतरा बढ़ा है. निगम का कहना है कि अब तक राजधानी के अलग-अलग MCD से कुल 2739 घरों में डेंगू का खतरा देखते हुए चालान काटे जा चुके हैं. इसके साथ ही अस्पताल, स्कूल और सरकारी दफ्तरों को भी नोटिस दिया गया है.

Advertisement

नार्थ दिल्ली के एमएचओ एके बंसल के मुताबिक, उनके इलाके में डेंगू का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि, एजेंसियों ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की हैं, ताकि डेंगू के कम से कम मामले सामने आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement