Advertisement

आर्मी से रिटायर होने के बाद यह शख्स अनाथ और गरीब बच्चों को मुफ्त में दे रहा है शिक्षा

जानिए एक ऐसे आर्मी ऑफिसर के बारे में जो रिटायर होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है और इसी के साथ समाज के लिए एक मिसाल भी बन गया है...

Retired Army Officer Vijendra Retired Army Officer Vijendra
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

एक आर्मी ऑफिसर की पूरी जिंदगी देश सेवा करते हुए गुजर जाती है. कुछ आर्मी ऑफिसर तो रिटायरमेंट के बाद भी देश सेवा में लगे रहते हैं. हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही आर्मी ऑफिसर विजेंदर के बारे में जिनकी कहानी आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी शुरू की. इनकी पोस्टिंग इलाहाबाद बैंक के ATM में है. दिन भर सिक्योरिटी गार्ड का काम करनेवाले विजेंदर ATM की रखवाली करने के अलावा कई गरीब बच्चों का भविष्य भी बना रहे हैं. दरअसल वो रोज शाम को अनाथ और गरीब बच्चों को बेसिक शिक्षा मुफ्त में देते हैं.

Advertisement

उनके पास हर शाम करीब 20-25 बच्चे पढ़ने आते हैं. बच्चों को पढ़ाने का काम वह ATM मशीन के बाहर ही करते हैं क्योंकि वहां पर्याप्त रोशनी रहती है. अपनी ड्यूटी पर मुसतैदी से डटे रहने वाले विजेंदर यह परवाह नहीं करते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. वो अपना पूरा ध्यान बच्चों को पढ़ाने में ही लगाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement