Advertisement

इस सप्ताह प्रत्येक फुटबॉल मुकाबले से पहले एक मिनट का मौन

कोलंबिया विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले केपोकोएंसी फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस सप्ताह खेले जाने वाले प्रत्येक फुटबाल मुकाबले से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा.

कोलंबिया विमान हादसा कोलंबिया विमान हादसा
अमित रायकवार/IANS
  • ज्यूरिख,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

कोलंबिया विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले केपोकोएंसी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस सप्ताह खेले जाने वाले प्रत्येक फुटबॉल मुकाबले से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे दुर्घटना का शिकार हुए खिलाड़ियों की याद में अपने बाजू पर काले रंग की पट्टी बांधें.

Advertisement

कोलंबिया विमान हादसा
नासिओनल क्लब के खिलाफ कोपा सुदामेरिकाना कप का पहले चरण का फाइनल मैच खेलने जा रही केपोकोएंसी फुटबॉल टीम सोमवार को कोलंबिया विमान हादसे का शिकार हुई. इस विमान में सवार 77 यात्रियों में टीम के 19 खिलाड़ी शामिल थे.

छह लोग जीवित बचे
इस हादसे में कुल छह लोग जीवित बचे हैं और उनमें टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. सभी जीवित बचे यात्री अस्पताल में भर्ती हैं. कोलंबिया के अधिकारियों का कहना है कि विमान दुर्घटना के पीछे ईंधन की कमी मुख्य कारण मानी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement