Advertisement

Thomson के 50-55 इंच के दो नए 4K TV मॉडल भारत में लॉन्च

आपको बता दें थॉमसन ने तकरीबन 15 साल के अंतराल के बाद दोबारा भारतीय बाजार में वापसी की है.

50 इंच टीवी मॉडल 50 इंच टीवी मॉडल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

Thomson ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए 50 और 55 इंच के दो नए 4k UHD स्मार्ट TV मॉडलों को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 33,999 रुपये और 39,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म दोनों नए टीवी मॉडलों की बिक्री 13 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी.   

Advertisement

इस समय इस ब्रांड के प्रोडक्ट रेंज में स्मार्ट और नॉन-स्मार्ट टीवी कैटेगरी में 24 से 50 इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं. अब 50 और 55 इंच के अपने नए स्मार्ट यूएचडी टीवी शामिल कर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है. कंपनी ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक कंपनी का राजस्व 600 करोड़ रुपए हो जाएगा और अब उसे यकीन है कि दीवाली पर ही वह 600,000 यूनिट से ज्यादा बेच लेगी.

थॉमसन के नए 50 और 55 इंच स्क्रीन के टीवी मॉडल नए UI से प्री लोडेड हैं. भारतीय ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से इनमें ट्रॉप ट्रेन्ड करने वाले वीडियो, म्यूजिक आदि शामिल हैं जो 14 अलग भाषाओं में हैं. थॉमसन टीवी का अपना ऐप स्टोर भी है जिसमें ढेरों टीवी ऐप हैं. इसके अलावा कंपनी ने लोकल कंटेंट ऐप प्रोवाइडर्स से साझेदारी भी की है. ताकि कंटेंट देखने की संभावनाओं का विस्तार किया जा सके.

Advertisement

थॉमसन के इन नए टीवी मॉडलों में सैमसंग का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेश्यो 16:9 है और रिजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. दोनों टीवी मॉडलों में 1GB रैम, 8GB स्टोरे और ग्राफिक्स के लिए Mali-T720 के साथ CA53 डुअल-कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद हैं. साथ ही इन डिवासेज का मायवॉल इंटरफेस एंड्रॉयड 5.1.1 पर चलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement