Advertisement

Thomson ने अपने दो TV मॉडलों में पेश किया नया यूजर इंटरफेस, बिक्री कल

टेक्नीकलर फ्रांस के स्वामित्व वाले थॉमसन ने 32 और 40 इंच के अपने स्मार्ट टीवी मॉडलों में अपने नए UI (यूजर इंटरफेस)- 'My Wall' को पेश किया है. दोनों ही टीवी मॉडल्स नए माय वॉल के साथ फ्लिपकार्ट पर 14 जून को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इनकी कीमतें क्रमशः 13,490 रुपये और 19,990 रुपये हैं.

My Wall UI My Wall UI
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

टेक्नीकलर फ्रांस के स्वामित्व वाले थॉमसन ने 32 और 40 इंच के अपने स्मार्ट टीवी मॉडलों में अपने नए UI (यूजर इंटरफेस)- 'My Wall' को पेश किया है. दोनों ही टीवी मॉडल्स नए माय वॉल के साथ फ्लिपकार्ट पर 14 जून को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इनकी कीमतें क्रमशः 13,490 रुपये और 19,990 रुपये हैं.

गौरतलब है कि थॉमसन ने इस साल अप्रैल में भारतीय बाजार में 15 सालों बाद वापसी की है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस नए यूजर इंटरफेस 'माय वॉल' में कई ऐसे ऐप्स दिए गए हैं जो टीवी पर पहले कभी नहीं देखे गए. इसके अलावा इसमें कई ग्लोबल कंटेंट्स और तापमान की जानकारी भी स्क्रीन पर नजर आएगी.

Advertisement

My Wall UI में बॉलीवुड के टॉप वीडियोज और ट्रॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक भी होम स्क्रीन पर नजर आएंगे. क्रिकेट प्रेमियों के लिए इसमें एक डेडीकेटेड आइकन भी दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि 'माय वॉल' के जरिए यूजर्स अपना पसंदीदा वीडियो या मूवी देखते हुए भी बिग बास्केट और जोमैटो जैसे ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं.

आज के भारतीय ग्राहकों की दिलचस्पी और हाई क्वालिटी कंटेट की मांग पर गौर करते हुए थॉमसन के 'माय वॉल' में दुनिया भर के ऐप कंटेंट मौजूद हैं. इस नए UI के जरिए रेडियो स्टेशन, लोकल टीवी चैनल और अलग-अलग जॉनर के म्यूजिक प्ले किए जा सकते हैं. वहीं, कंपनी 21 जून तक फ्लिपकार्ट पर अगले बेसिक मॉडल्स की घोषणा करने के लिए भी तैयार है.

ये हैं नए फीचर्स-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement