
फ्रेंच कंपनी Thomson ने इस महीने भारतीय बाजार अपना एक साल पूरा कर लिया है. कंपनी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री ली थी. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि कंपनी फ्लिपकार्ट पर 21 अप्रैल को थॉमसन टीवी सेल का आयोजन करेगी. इस दौरान ग्राहकों को टीवी मॉडलों पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
थॉमसन के टीवी मॉडलों के लिए फ्लिपकार्ट पर सेल 12:00AM को शुरू होगी. यानी 20 अप्रैल को मध्यरात्रि से ग्राहक ऑफर का लाभ ले सकेंगे. फिलहाल ये जानकारी नहीं है कि थॉमसन के कौन से मॉडलों पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. हालांकि हमें सारे मॉडलों पर किसी ना किसी तरह के ऑफर दिए जाने की पूरी उम्मीद है.
हालांकि अभी जो मॉडल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं उनकी बात की जाए तो यहां 24- इंच थॉमसन R9 HD LED TV (7,999 रुपये), 32-इंच थॉमसन B9 Pro HD LED स्मार्ट TV (11,999 रुपये) और 32-इंच थॉमसन R9 HD LED TV (9,999 रुपये) उपलब्ध हैं. इसके अलावा ग्राहक 40-इंच, 50-इंच और 55-इंच के स्मार्ट टीवी का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही यहां थॉसमन के और भी दूसरे टीवी मॉडल उपलब्ध हैं. उम्मीद है कंपनी इनमें भी ऑफर्स दिए जाएंगे.
इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने भारत के पहले 40-इंच स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था. इस स्मार्ट टीवी की कीमत कंपनी ने 20,999 रुपये रखी है. इस टीवी में 4k YouTube वीडियोज का सपोर्ट, TV असिस्टेंट, 6 प्री-लोडेड ऐप्स, 18 भाषाओं में कंटेंट, नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम सपोर्ट और 3 दिनों की वेदर रिपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.