Advertisement

Flipkart सेल: इन स्मार्ट TV मॉडलों पर मिलेगी 10 हजार तक छूट

फ्लिपकार्ट पर 21 अप्रैल को थॉमसन टीवी मॉडल्स के लिए सेल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान ग्राहकों को 10,000 रुपये की छूट का लाभ मिलेगा.

Thomson TV Model Thomson TV Model
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

फ्रेंच कंपनी Thomson ने इस महीने भारतीय बाजार अपना एक साल पूरा कर लिया है. कंपनी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री ली थी. इसके साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि कंपनी फ्लिपकार्ट पर 21 अप्रैल को थॉमसन टीवी सेल का आयोजन करेगी. इस दौरान ग्राहकों को टीवी मॉडलों पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.

Advertisement

थॉमसन के टीवी मॉडलों के लिए फ्लिपकार्ट पर सेल 12:00AM को शुरू होगी. यानी 20 अप्रैल को मध्यरात्रि से ग्राहक ऑफर का लाभ ले सकेंगे. फिलहाल ये जानकारी नहीं है कि थॉमसन के कौन से मॉडलों पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. हालांकि हमें सारे मॉडलों पर किसी ना किसी तरह के ऑफर दिए जाने की पूरी उम्मीद है.

हालांकि अभी जो मॉडल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं उनकी बात की जाए तो यहां 24- इंच थॉमसन R9 HD LED TV (7,999 रुपये), 32-इंच थॉमसन B9 Pro HD LED स्मार्ट TV (11,999 रुपये) और 32-इंच थॉमसन  R9 HD LED TV (9,999 रुपये) उपलब्ध हैं. इसके अलावा ग्राहक 40-इंच, 50-इंच और 55-इंच के स्मार्ट टीवी का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही यहां थॉसमन के और भी दूसरे टीवी मॉडल उपलब्ध हैं. उम्मीद है कंपनी इनमें भी ऑफर्स दिए जाएंगे.  

Advertisement

इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने भारत के पहले  40-इंच स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था. इस स्मार्ट टीवी की कीमत कंपनी ने 20,999 रुपये रखी है. इस टीवी में 4k YouTube वीडियोज का सपोर्ट, TV असिस्टेंट, 6 प्री-लोडेड ऐप्स, 18 भाषाओं में कंटेंट, नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम सपोर्ट और 3 दिनों की वेदर रिपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement