Advertisement

'बाल हनुमान' बीमार, काम से नहीं इनकार

'संकट मोचन महाबली हनुमान' में बाल हनुमान का किरदार निभा रहे ईशांत भानुशाली ने बीमार होने के बावजूद शूटिंग जारी रखी.

बाल हनुमान 'ईशांत भानुशाली' बाल हनुमान 'ईशांत भानुशाली'
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

'संकट मोचन महाबली हनुमान' में बाल हनुमान के रोल से दर्शकों का दिल जीतने वाले ईशांत भानुशाली ने बीमार होने के बावजूद शूटिंग जारी रखी. बाल कलाकार ने अपनी खराब सेहत के बावजूद शो की शूटिंग बाधित नहीं होने दी.

ईशांत की मां जयश्री भानुशाली ने बताया कि ईशांत, बाल हनुमान के किरदार से बेहद जुड़ा हुआ है और वह एक दिन भी शूटिंग पर जाने से नहीं चूक सकता. यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस ने उसकी खराब सेहत के कारण उसे छुट्टी भी दे दी थी, लेकिन उसने शूटिंग जारी रखने की जिद की .

Advertisement

ईशांत का मानना है कि शूटिंग से उन्हें खुशी मिलती है और इससे उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी. बहरहाल इतनी छोटी उम्र में ही यह गंभीर समर्पण काबिले तारीफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement