Advertisement

सफल होने के लिए अपनाएं अब्राहम लिंकन के ये विचार

अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे, और शायद अब तक के इतिहास में सबसे मशहूर भी. ऐसे में जानिए कि आखिर उनकी कौन सी बातें और सोच उन्हें मशहूर और कालजयी बनाती हैं.

Abraham Lincoln Quotes Abraham Lincoln Quotes
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे, और शायद अब तक के इतिहास में सबसे मशहूर भी. ऐसे में जानिए कि आखिर उनकी कौन सी बातें और सोच उन्हें मशहूर और कालजयी बनाती हैं.

1. लगभग सारे शख्स परेशानियों का सामना कर सकते हैं, लेकिन यदि आप किसी शख्स के चरित्र का पता लगाना चाहते हैं तो उसे सत्ता सौंप दें.

Advertisement

2. इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि सिर्फ आपका संकल्प ही आपकी सफलता के लिए मायने रखता है, कोई और चीज नहीं.

3. किसी भी शख्स के पास इतनी अच्छी याददाश्त नहीं होती कि वह अच्छा झूठा बन सके.

4. जिंदगी के अंत में साल मायने नहीं रखते, बल्कि उन बिताए गए सालों की जिंदादिली मायने रखती है.

5. आप आने वाले कल की जिम्मेदारियों से भागने के चक्कर में आज से मुंह नहीं मोड़ सकते.

6. आप चाहे जो भी करना चाहें, उसमें बेहतर करें.

7. अब जो कुछ लोग सफलता हासिल कर लेते हैं तो यह सबूत है कि आप भी सफल हो सकते हैं.

8. कोई भी शख्स इतना अच्छा नहीं हो सकता कि वह दूसरों पर बिना उनकी मर्जी के राज कर सके.

9. क्या मैं अपने दुश्मनों को तब तबाह नहीं करता जब मैं उन्हें अपना दोस्त बनाता हूं?

Advertisement

10. दोस्त तो वही होता है जिसके वही दुश्मन हों जो आपके हैं.

11. जब मैं अच्छा करता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं, और जब मैं बुरा करता हूं तो बुरा महसूस करता हूं. यही मेरा धर्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement