Advertisement

आम बजट में उच्च शिक्षा के लिए एक हजार करोड़ रुपये

आम बजट में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. जेटली ने कहा कि इस आरंभिक पूंजी आधार के साथ उच्च वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) स्थापित करने का फैसला किया गया है.

जेटली ने कहा कि सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर केंद्रित है जेटली ने कहा कि सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर केंद्रित है
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में 2016-17 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस आरंभिक पूंजी आधार के साथ उच्च वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) स्थापित करने का फैसला किया गया है.

दो सालों में खुलेंगे 62 नए नवोदय विद्यालय
जेटली ने कहा कि विश्वस्तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों के लिए 10 सार्वजनिक और 10 निजी संस्थाओं को सक्षम बनाया जाएगा. बाकी जिलों में अगले 2 सालों में 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे.

Advertisement

सर्वशिक्षा अभियान के हिस्से बड़ी रकम
जेटली ने कहा कि सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत बड़ी धनराशि आवंटित की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि विश्वस्तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों के तौर पर उभरने में सहायता देने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को मजबूत बनाना सरकार का वादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement