Advertisement

एथेंस हाफ मैराथन में दौड़े 10 हजार धावक

ग्रीस और दुनिया भर के लगभग 10 हजार धावकों ने रविवार को चौथे एथेंस हाफ मैराथन में हिस्सा लिया. सिन्हुआ के मुताबिक 4000 धावकों ने हाफ मैराथन में हिस्सा लिया जबकि पांच एवं तीन किलोमीटर रेस में 8000 धावक दौड़े.

एथेंस हाफ मैराथन 2015 एथेंस हाफ मैराथन 2015
aajtak.in
  • एथेंस,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

ग्रीस और दुनिया भर के लगभग 10 हजार धावकों ने रविवार को चौथे एथेंस हाफ मैराथन में हिस्सा लिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हेलेनिक एथलेटिक्स फेडरेशन एवं म्यूनिसिपिलिटी ऑफ एथेंस द्वारा आयोजित इस रेस में 4000 धावकों ने हाफ मैराथन में हिस्सा लिया जबकि पांच एवं तीन किलोमीटर रेस में 8000 धावक दौड़े.

इस रेस का आयोजन 2012 से किया जा रहा है.

Advertisement

माइकल परमाकिस ने 21 किलोमीटर लम्बा हाफ मैराथन जीता. ग्रिगोस मेनिस दूसरे और ग्रिगोस काराविदास तीसरे स्थान पर रहे.

पांच किलोमीटर रेस में क्रिस्टोस कालियास विजेता रहे जबकि जोर्गो मिनो ने तीन किलोमीटर रेस अपने नाम किया.

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement