Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे के मद्देनजर गृह मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, IB डायरेक्टर सहित गृह मंत्रालय के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की तैयारियों के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

राजनाथ सिंह, गृहमंत्री (फाइल फोटो) राजनाथ सिंह, गृहमंत्री (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, IB डायरेक्टर सहित गृह मंत्रालय के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की तैयारियों के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की गई. बैठक में आतंकी याकूब मेमन की फांसी के बाद उपजे हालात पर भी चर्चा की गई. हाल ही में गृह मंत्रालय को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त से पहले आतंकी अपने नापाक मंसूबे पूरा करने की फिराक में हैं. सीमा पार से घुसपैठ की वारदातों में भी तेजी देखी गई है. गृह मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. यह बैठक लगभग 1 घंटे चली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement