Advertisement

ऑनलाइन कंपनी का लाखों का माल लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन हाइवे के लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों रात के वक्त सामान ले जा रहे गाड़ियों को निशाना बनाते थे. इसके साथ ही पुलिस ने टाटा टैम्पो लूटकांड का भी खुलासा कर दिया, जिसे इन लुटेरों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है.

हाइवे के तीन लुटेरे गिरफ्तार हाइवे के तीन लुटेरे गिरफ्तार
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

दिल्ली पुलिस ने तीन हाइवे के लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों रात के वक्त सामान ले जा रहे गाड़ियों को निशाना बनाते थे. इसके साथ ही पुलिस ने टाटा टैम्पो लूटकांड का भी खुलासा कर दिया, जिसे इन लुटेरों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबित, 10 सितंबर को विनीत दीक्षित नामक एक शख्स ने पुलिस को खबर दी कि उसकी गाड़ी को बदमाशों ने लूट लिया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम फौरन मौक पर पहुंची. ड्राइवर रामदास ने बताया कि वह टाटा टैम्पो लेकर जा रहा था, तभी एक इको गाड़ी ने उसे ओवर टेक किया.

उस कार से 6 बदमाश निकले. उन लोगों ने उसकी टैम्पो पर कब्जा कर लिया. उसे पीट-पीट कर इको मैं बैठा दिया और फिर रंगपुरी पहाड़ी इलाके में ले जाकर उसे छोड़ दिया. उसके बाद टैम्पो से सारा सामान निकाला और अपनी गाड़ी में रखकर फरार हो गए. पुलिस ने रामदास अस्पताल में भर्ती कराया.

लूटे गए टैम्पो में एक बड़े ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का करीब 14 लाख का सामान रखा था. उसमें महंगी घड़ियां, खिलौने, जूते मोबाइल और दूसरे सामान रखे थे. इस बीच पुलिस को पता चला कि बड़ौत का रहने वाला बदमाश मोनू तोमर महंगे फोन लेकर घूम रहा है. वह ब्रैंडेड कपड़े भी पहन रहा है.

मोनू पर लूट के मामले पहले भी दर्ज है. इसके बाद पुलिस ने मोनू को हिरासत में ले लिया. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन फिर उसने कबूल लिया कि उसने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने मोनू, दिपक और अनिल को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement