Advertisement

तीन हिस्से में मिला था टैटू आर्टिस्ट का शव, 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने पुलिस को बरगलाने की खूब कोशिश की. शुरुआत में ये लोग पुलिस के साथ जांच में भी सहयोग करने लगे थे, लेकिन बाद में पुलिस को इन पर ही शक हुआ.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
चिराग गोठी
  • ,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक 22 साल के टैटू आर्टिस्ट की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने टैटू आर्टिस्ट बबलू की पांडव नगर इलाके मे गला रेत कर हत्या कर दी थी. दरअसल बबलू ने इनमें से एक आरोपी प्रशांत से 15 हजार रुपये लिए थे. आरोपियों की मानें तो वह पैसा देने मे आनाकानी कर रहा था. बस इसी बात को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

Advertisement

आरोपियों ने एक साजिश के तहत पहले मृतक बबलू को 16 दिसम्बर को शराब पिलाई और उसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और फिर शव को एक पार्क में फेंक दिया. दरअसल पुलिस को इस मामले में गर्दन अलग हुआ शव मिला था जिसके बाद तहकीकात की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह पता चला था कि इनमें से तीनों आरोपी बबलू के दोस्त हैं और जब पूछताछ की गई तो ये तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

इन लोगों ने पुलिस को बरगलाने की खूब कोशिश की शुरुआत में ये लोग पुलिस के साथ जांच में भी सहयोग करने लगे थे, लेकिन बाद में पुलिस को इन पर ही शक हुआ. इनमें से एक आरोपी के हाथ में चोट लगी थी जब पुलिस ने इस बावत उससे पूछताछ की तो वह इस चोट के बारे में पुलिस को ढंग से बता नहीं पाया.

Advertisement

बबलू के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. बबलू के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement