Advertisement

J-K: पुंछ में तीसरे दिन खत्म हुई मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) दानिश राना ने कहा, ‘मुठभेड़ खत्म हो गई है.’ मुठभेड़ रविवार को सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई, जब आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.

एक पुलिसकर्मी की मौत हुई एक पुलिसकर्मी की मौत हुई
लव रघुवंशी
  • पुंछ,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

सेना और पुलिस ने मंगलवार को तीन दिन बाद घोषणा की कि चार आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद पुंछ के मिनी सचिवालय में मुठभेड़ खत्म हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना और पुलिस के जवानों ने मंगलवार शाम निर्माणाधीन परिसर में घुसकर चार में से अंतिम आतंकवादी को ढेर किया.

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) दानिश राना ने कहा, ‘मुठभेड़ खत्म हो गई है.’ मुठभेड़ रविवार को सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई, जब आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. इसके बाद आतंकवादियों ने एक घर तथा निर्माणाधीन मिनी सचिवालय में शरण ली. घर में बुजुर्ग दंपति रहते थे. सुरक्षाबलों ने दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

अशांति फैलाने की तैयारी
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक आतंकवादी रविवार को मारा गया था, जबकि दो सोमवार को मारे गए और बचे हुए एक आतंकवादी को मंगलवार को ढेर किया गया. डीजीपी ने कहा कि आतंकवादी इस सीमाई जिले में अशांति फैलाने के लिए पूरी तैयारी से आए थे. इस जिले में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव है. ईद के एक दिन पहले आतंकवादियों की घुसपैठ इस तथ्य की ओर साफ संकेत करती है कि वह यहां ईद पर शांति भंग करने आए हैं.

ईद पर घाटी को दहलाने का था प्लान
पुंछ में जो आतंकी एनकाउंटर मारे गए हैं, वो असल में 10 सितंबर को घुसे थे. इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुलासा किया है कि 6 आतंकी सीमा पार से आए थे, जो ईद पर जम्मू कश्मीर में बड़ा हमले करने की फिराक में थे. इन आतंकियों के पास से पुंछ के मिनी सचिवालय का नक्शा भी मिला है.

Advertisement

हाल में बढ़ी घुसपैठ
बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो चुकी है. आठ अगस्त को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए और एक आतंकी को भी मार गिराया गया. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने मार 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

जुलाई में कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया. सेना को पहले ही खबर मिल चुकी थी कि आतंकी 29 और 30 जुलाई की रात को घुसपैठ की कोशिश करेंगे. सेना ने आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक यूबीजीएल और अन्य हथियार बरामद किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement