Advertisement

ताइवान में भूकंप के झटकों से दहशत, अब तक 11 लोगों की मौत

दक्षिणी ताइवान में देर रात 6.4 तीव्रता के भूकंप से गिरी इमारत में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए है. सुरक्षा और राहत बल के सदस्‍यों रात से ही राहत कार्य में जुटे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ताइवान में भूकंप ताइवान में भूकंप
सना जैदी
  • ताइवान,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

दक्षिणी ताइवान में देर रात 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. जबकि एक इमारत जमींदोज हो गई.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार बचावकर्मियों ने 160 से ज्यादा लोगों की जान बचाई. भूकंप से ताइनान में 17 मंजिली एक इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. जिनमें 10 महीने का एक बच्चा भी शामिल है.

Advertisement

बचाव कर्मियों ने सुबह 7:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक इस इमारत से 127 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिनमें से 29 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस बहुमंजिला इमारत में करीब 200 लोग रह रहे थे.

भूकंप का केंद्र 22.94 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 120.54 डिग्री पूर्वी देशांतर में बताया गया. ताइवान की मौसम एवं भूकंप निगरानी एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 और गहराई 16.7 किलोमीटर मापी गई. सुरक्षा और राहत बल के सदस्‍यों रात से ही राहत कार्य में जुटे हैं. भूकंप के झटकों से ताइवान के लोगों में दहशत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement