Advertisement

छत्तीसगढ़ः तीन हीरा तस्कर गिरफ्तार, लाखों के हीरे बरामद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने हीरों की तस्करी करने वाले तीन शातिरों को धर दबोचा. आरोपी तस्करों के पास से दो सौ से ज्यादा हीरे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • रायपुर,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने हीरों की तस्करी करने वाले तीन शातिरों को धर दबोचा. आरोपी तस्करों के पास से दो सौ से ज्यादा हीरे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलघानी नाका क्षेत्र में पुलिस ने तीन हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान 39 वर्षीय चतुर मेहर, 32 वर्षीय लक्ष्मीकांत मेहर और 42 वर्षीय रामलखन कैवर्त के रूप में की गई है.

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी चतुर और लक्ष्मीकांत नुआपाड़ा उड़ीसा के रहने वाले हैं, जबकि रामलखन रायपुर शहर का ही निवासी है. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि तीन लोग हीरा बेचने के लिए शहर में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं.

सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से खुदाई में निकले 225 हीरे बरामद किए गए. इन हीरों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है. पूछताछ के दौरान तीनों हीरा तस्करों ने बताया कि वे गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र से हीरे लेकर आए हैं.

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे इन हीरों को रायपुर में बेचने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement