Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: आतंकियों की आर्थिक मदद में तीन गुनी वृद्धि

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह जानकारी आस्ट्रेलिया की वित्तीय खुफिया एजेंसी आस्ट्रैक की रपट में दी गई है. इसमें बताया गया है कि बैंक और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने ऐसी 367 रपट दी हैं. इनमें धन का लेन-देन आस्ट्रेलिया के धन देने वालों और आतंकी समूहों के बीच हुआ है.

2014 आतंकवाद की दृष्टि से सबसे खतरनाक साल रहा है 2014 आतंकवाद की दृष्टि से सबसे खतरनाक साल रहा है
मुकेश कुमार/IANS
  • कैनबरा,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

इस्लामिक स्टेट (आईएस) सहित कई अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों की ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों द्वारा मदद में बीते एक साल में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. अधिकांश आर्थिक मदद आईएस के इराक और सीरिया में लड़ रहे धड़े को दी गई है. बीते वित्तीय वर्ष में ऐसे कुल 81 हजार मामले मिले हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह जानकारी आस्ट्रेलिया की वित्तीय खुफिया एजेंसी आस्ट्रैक की रपट में दी गई है. इसमें बताया गया है कि बैंक और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने ऐसी 367 रपट दी हैं. इनमें धन का लेन-देन आस्ट्रेलिया के धन देने वालों और आतंकी समूहों के बीच हुआ है.

Advertisement

आस्ट्रैक के प्रमुख पॉल जेवटोविक ने कहा कि 2014 आतंकवाद की दृष्टि से सबसे खतरनाक साल रहा है. खतरा वास्तविक और गंभीर है. यह कम नहीं हो रहा है. आस्ट्रैक को 169 ऐसी रपट भी दी गई हैं, जिनके बारे में अनुमान है कि इनका संबंध आतंकवाद को वित्तीय मदद से हो सकता है.

आस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी भी ऐसे वित्तीय लेन-देन की जानकारी 24 घंटे में बैंक को आस्ट्रैक को देनी होती है. इसके आतंकवादियों से संबंध होने की आशंका होती है. माना जा रहा है कि 110 आस्ट्रेलियाई सीरिया और इराक में आईएस में शामिल हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement