Advertisement

आंध्र प्रदेशः मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सली

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ पुलिस के एक तलाशी अभियान के दौरान हुई. एक नक्सली के बचकर भाग जाने की खबर है.

आंध्र प्रदेश पुलिस नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान चला रही है आंध्र प्रदेश पुलिस नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान चला रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • विशाखापत्तनम,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ पुलिस के एक तलाशी अभियान के दौरान हुई. एक नक्सली के बचकर भाग जाने की खबर है.

विशाखापत्तनम जिले में आंध्र प्रदेश पुलिस नकस्लियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस बल मर्रिपाकला जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहा था.

Advertisement

तभी शाम के वक्त कर्मी कोयुरू थानांतर्गत क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान जगंल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने पोजिशन लेकर जवाबी कार्रवाई की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) विसाखा ग्रामीण, बाबूजी अत्तादा ने बताया कि शाम करीब सवा छह बजे माओवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

एएसपी के मुताबिक देर तक चली इस मुठभेड़ के बाद मौके पर ही तीन माओवादी मारे गए, जबकि अन्य नक्सली बचकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने तीनों नक्सलियों के शव कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement