Advertisement

3 चोर ले उड़े iPhone X के 300 यूनिट, लागत लगभग ढाई करोड़

एक तरफ जहां पूरी दुनिया में iPhone X के लिए दिवानगी छाई हुई है और लोग लाइनों में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ कुछ चोरों ने इन लाइनों से बचने का तरीका निकाल डाला. तीन चोरों ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में ऐपल स्टोर के बाहर खड़े UPS ट्रक से 300 यूनिट iPhone X चुरा लिए.

iPhone X iPhone X
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

एक तरफ जहां पूरी दुनिया में iPhone X के लिए दिवानगी छाई हुई है और लोग लाइनों में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ कुछ चोरों ने इन लाइनों से बचने का तरीका निकाल डाला. तीन चोरों ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में ऐपल स्टोर के बाहर खड़े UPS ट्रक से करीब 300 यूनिट iPhone X चुरा लिए.

CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी किए गए iPhone X की कुल लागत करीब $370,000 लगभग (23,940,554 रुपये) से भी ज्यादा है. इस तरह से इसे अब तक की iPhone की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक चोरी किए गए iPhone को स्टोन्सटाउन गैलेरिया के ऐपल स्टोर में डिलीवर किया जाना था. iPhone X की शुरुआती कीमत $999 है, जिसे प्री-ऑर्डर किए गए ग्राहकों को iPhone X स्टोन्सटाउन गैलेरिया के स्टोर से दिया जाना था.

Advertisement

खबर ये भी मिली है कि एक शख्स ने 3 लोगों के ग्रुप को ट्रक से iPhone उतारते हुए देखा तो उसने तुरंत फोटो क्लिक की. बहरहाल, ग्राहक अपने iPhone को ऐपल के फाइंड माय आईफोन के जरिए खोज सकते हैं. शायद यही कारण होगा कि चोरों ने iPhone को स्टोर्स में पहुंचने से पहले ही चोरी कर लिया. खबर लिखे जाने तक चोर नहीं पकड़े गए हैं.

iPhone X को पूरी दुनिया में 3 नवंबर को उपलब्ध कराया गया और भारत में भी सेल कल से ही शुरू की गई. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 89,000 रुपये रखी गई है. हालांकि सेल शुरू होते ही कुछ मिनटों में स्टॉक खाली हो गए और लोग फ्रेश स्टॉक आने का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement