Advertisement

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, 3 हिजबुल आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गये.

भाषा
  • श्रीनगर,
  • 14 अक्टूबर 2010,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गये.

शोपियां के पुलिस अधीक्षक शाहिद मेहराज ने बताया कि तीन आतंकवादी मारे गये है और मुठभेड़ स्थल पर तलाश की कार्रवाई जारी है. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स, 44 राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह के संयुक्त दल ने यहां से 70 किमी दूर चेवान के केलर क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलिबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह तक क्षेत्र में छिपे तीनों आतंकवादी मारे जा चुके थे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मारे गये आतंकवादियों की पहचान शबीर अहमद, आरिफ अहमद और जान खान के रूप में की गयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement