Advertisement

छत्तीसगढ़: अगवा किए गए तीन छात्रों को नक्सलियों ने किया रिहा

पुणे मैनेजमेंट के तीनो छात्र 'भारत जोड़ो अभियान' के तहत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए निकले थे

भारत जोड़ो अभियान के तहत निकले थे भारत जोड़ो अभियान के तहत निकले थे
लव रघुवंशी
  • बीजापुर, छत्तीसगढ़,
  • 03 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके से अगवा किए गए पुणे मैनेजमेंट के तीन छात्रों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. साइकिल से शांति का संदेश देने निकले तीनों छात्रों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. बस्तर के आईजी ने छात्रों के रिहा होने की पुष्टि की है. आईजी ने कहा कि तीनों सकुशल हैं.

पुणे मैनेजमेंट के तीनो छात्र 'भारत जोड़ो अभियान' के तहत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए निकले थे. बीजापुर के बेंद्रे इलाके में चार दिन पहले तीनों को आखिरी बार देखा गया था. छात्रों का नाम आदर्श पाटिल, बिलास वालाके और श्रीकृष्णा है.

Advertisement

20 दिसंबर को पुणे से निकले इन छात्रों को 10 जनवरी को ओडिशा के बालामेला पहुंचना था. तीनों के अगवा होने की खबर नागपुर के उनके दोस्त पर पहुंचे एक फोन कॉल से सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement