Advertisement

यूपी में युवक लगा रहे मौत की छलांग, अब तक जा चुकी है तीन की जान

उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने किनारों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं लेकिन बावजूद इसके कुछ बच्चे रेल के पुलों से उफनती नदियों में छलांग लगाते हैं. शुक्रवार को मऊ में नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई.

उफनती नदियों में छलांग लगाते हैं बच्चे उफनती नदियों में छलांग लगाते हैं बच्चे
मोनिका शर्मा/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

उत्तर प्रदेश की नदियों में लगातार जलस्तर की वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए तटीय इलाकों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. लेकिन बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारों पर कोई सतर्कता नहीं बढ़ाई है.

मऊ में नदी में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को तमसा नदी में स्नान करते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया. पुलिस के मुताबिक, तमसा नदी के मड़ईयाघाट पर नेयाज मोहम्मदपुरा गांव से चार बच्चे तमसा नदी में नहाने गए थे. नहाते समय चारों बच्चे डूबने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी. एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया.

Advertisement

स्टंट करने से बाज नहीं आते बच्चे
ऐसा ही कुछ एक नजारा यूपी के मुरादाबाद जिले में देखने को मिला, जंहा पर नाबालिग बच्चे खुलेआम उफनती रामगंगा नदी में मौत की छलांग लगा रहे हैं. ये बच्चे पुल से स्टंट करने से भी नहीं चूकते लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

कई मौतों के बावजूद जारी है खेल
मुरादाबाद के कठघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी इस समय उफान पर चल रही है. रामगंगा नदी के किनारे रहने वाले बच्चे और युवक अक्सर इन दिनों नदी में पानी देखकर नहाने के लिए आ जाते हैं. इसी शौक में वे जानलेवा स्टंट करने से भी नहीं चूकते और रोजाना ऊपर बने रेल के पुल से उफनती नदी में छलांग लगाते हैं. ऐसा करने में वहां मौजूद लोग तालियां भी बजाते हैं लेकिन उन्हें कोई रोकता नहीं. जबकि कई लोग इस तरह के स्टंट करते हुए तेज बहाव में बह भी चुके हैं. बावजूद इसके बच्चों के ये शौक जारी है ताकि दोस्तों में उनकी वाह वाही मिल सके. जबकि स्थनीय प्रशासन द्वारा लगतार नदी पर तैनाती के निर्देश हैं.

Advertisement

अब तक सो रहा है प्रशासन
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो अभी तक न ही यहां कभी पुलिस आई और न ही प्रशासन के लोग. ये युवक और बच्चे इसी तरह यहां छलांग लगाते रहते हैं, इन्हें रोकने वाला कोई नहीं. जबकि नदी का पानी लगतार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों ही गाजियाबाद में इसी तरीके से युवकों की वीडियो रेल पुल से पानी में छलांग लगाते हुए वायरल हुई थी. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली और नदी के तटों पर कोई निगरानी शुरू नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement