Advertisement

CCTV में कैद हुई ATM लूटने की तस्वीर

लखनऊ में 15 अप्रैल को एक एटीएम में चोरी की कोशिश की वारदात हुई. आधी रात को दो घंटे तक तीन चोर एटीएम मशीन पर जोर आजमाइश करते रहे और फिर थक कर लौट गए. नाकाम चोरी की ये कोशिश सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

एटीएम में चोरी की कोशिश की वारदात एटीएम में चोरी की कोशिश की वारदात
मुकेश कुमार/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

लखनऊ में 15 अप्रैल को एक एटीएम में चोरी की कोशिश की वारदात हुई. आधी रात को दो घंटे तक तीन चोर एटीएम मशीन पर जोर आजमाइश करते रहे और फिर थक कर लौट गए. नाकाम चोरी की ये कोशिश सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की सीतापुर रोड पर केनरा बैंक का एटीएम है. तीन चोरों ने एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्लान बनाया. रात के दो बजे का वक्त चुना. एटीएम में दाखिल होते ही एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन दो घंटों तक कोशिश के बाद भी तोड़ नहीं पाए. पसीना पसीना होने के बाद थक हार कर बेचारे चलते बने.


एटीएम में हुई नौटंकी सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी. तीनों की पहचान होने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगा और पुलिस ने तीनों को हवालात पहुंचा दिया. पुलिस की किताबों में तीनों हिस्ट्रीशीटर निकले. तीनों पर पहले से लूट के चार मुकदमे दर्ज थे. लूट के मामलों में भी तीनों की पुलिस को पहले से तलाश थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement