Advertisement

एसिड अटैक पीड़िता के सामने तीन महिला कॉन्स्टेबल ने ली सेल्फी, वायरल होने पर किया सस्पेंड

पीड़िता को एसिड पीने पर मजबूर किया गया था. वह मेडिकल कालेज में भर्ती है. उसके बेड के पास बैठी तीन महिला कॉन्स्टेबल के सेल्फी लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई सेल्फी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

लखनऊ में अस्पताल में भर्ती कथित गैंगरेप और तेजाब हमले की पीड़िता के सामने सेल्फी लेने वाली तीनों महिला कॉन्स्टेबल पर गाज गिर गई है. महिला कॉन्स्टेबलों के सेल्फी लेने का प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल होने पर राज्य पुलिस ने इन तीनों असंवेदनशील महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की.

पीड़िता को एसिड पीने पर मजबूर किया गया था. वह मेडिकल कालेज में भर्ती है. उसके बेड के पास बैठी तीन महिला कॉन्स्टेबल के सेल्फी लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक (लखनउ जोन) ए सतीश गणेश ने कहा कि इन असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे घटना का संज्ञान लें और कार्रवाई करें. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम फोटो की जांच करेंगे. विभागीय जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

रायबरेली जिले के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर गंगा गोमती एक्सप्रेस में सवार हुई महिला को मोहनलालगंज स्टेशन पर दो लोगों ने जबरन एसिड पिलाया था, जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों भोंदू सिंह ओर गुडडू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय गए और 45 वर्षीय महिला का हालचाल लिया. योगी द्वारा कथित गैंगरेप और एसिड हमले की शिकार महिला के मामले को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement