Advertisement

रियो पैरालम्पिक के टिकटों की बिक्री शुरू

किसी दक्षिण अमेरिकी देश में पहली बार आयोजित हो रहे रियो पैरालम्पिक-2016 के टिकटों की पहली सीरीज की बिक्री शुरू हो गई. आयोजकों ने बताया कि अभी टिकटों की बिक्री सिर्फ ब्राजीलवासियों के लिए शुरू की गई है.

रियो ओलंपिक 2016 रियो ओलंपिक 2016
aajtak.in
  • रियो डी जनेरियो,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

किसी दक्षिण अमेरिकी देश में पहली बार आयोजित हो रहे रियो पैरालम्पिक-2016 के टिकटों की पहली सीरीज की बिक्री शुरू हो गई. आयोजकों ने बताया कि अभी टिकटों की बिक्री सिर्फ ब्राजीलवासियों के लिए शुरू की गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने rio2016.com के हवाले से कहा कि 23 स्पर्धाओं वाले रियो पैरालम्पिक-2016 के लिए कुल 33 लाख टिकटों की बिक्री की जाएगी, इसके अलावा उद्घाटन और समापन समारोह के टिकटों की बिक्री अलग से की जाएगी.

Advertisement

रियो पैरालम्पिक में एक वर्ष शेष रह जाने पर शुरू उल्टी गिनती के उपलक्ष्य में टिकटों के बिक्री की घोषणा की गई.

टिकटों की कीमत न्यूनतम 10 ब्राजीलियाई रियाल (2.6 डॉलर) से लेकर अधिकतम कीमत 1,200 रियाल (312 डॉलर) तक रखी गई है. अगर टिकटों की संख्या से खरीदारों की संख्या अधिक हो जाती है तो ड्रॉ निकालकर टिकट बेचे जाएंगे.

पूरी दुनिया के खेल प्रेमी आधिकारिक बिक्रीकर्ताओं के जरिए टिकट खरीद सकेंगे, जिसकी विस्तृत जानकारी रियो ओलम्पिक की आधिकारिक साइट पर अगले महीने प्रकाशित की जाएगी.

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement