Advertisement

स्लो मोशन में दिशा पाटनी का दमदार डांस, क्या है टाइगर श्रॉफ का रिएक्शन?

हाल ही में दिशा पाटनी ने भारत फिल्म के गाने स्लो मोशन का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. गाने पर टाइगर श्रॉफ का रिएक्शन सामने आ रहा है.

टाइगर श्रॉफ संग दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ संग दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

सलमान खान की फिल्म भारत के पॉपुलर सॉन्ग स्लो मोशन रिलीज हो गया है. कल गाने का टीजर रिलीज हुआ था जिसे दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. गाने को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. दिशा पाटनी के लुक्स और डांस की तारीफ की जा रही है. यहां तक की दिशा पाटनी के बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

Advertisement

दिशा ने सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए लिखा था- ''लाइफ स्लो मोशन में जाने वाली है.'' टाइगर श्रॉफ ने टीजर पर कमेंट करते हुए दिल और थंडर की इमोजीस कमेंट बॉक्स में भेजीं. काफी लंबे समय से दोनों के डेट करने की खबरें सामने आती रहती हैं. इस पर कभी भी कपल ने खुल कर बात नहीं की मगर जिस तरह से वे तमाम पार्टियों और इवेंट में साथ नजर आते हैं ऐसे कयास लगाए जाते रहते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.

भारत में टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ भी हैं. जैकी ने एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था- "मैं इसमें नहीं पड़ता. मैं खाली ढील देता हूं. टाइगर ने अपने जीवन के शुरुआती 25 साल बिना गर्लफ्रेंड के बिताए हैं. अभी एक है तो उसको रहने दो ना. उसने गर्लफ्रेंड ढूंढ़ ली है. मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं. वो जीवन के मायने समझता है. वो समझता है कि सामाजिक ढांचे में कैसे ढलना है. उसे पता है कि उसे सभ्यता की लकीर पार नहीं करनी है और वो ऐसा नहीं करेगा. हालांकि जैकी ने पूरी बातचीत के दौरान दिशा का नाम एक बार भी नहीं लिया."

Advertisement

जहां एक तरफ दिशा पाटनी की फिल्म भारत रिलीज होने जा रही है वहीं दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ दि ईयर रिलीज होगी. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक अन्य फिल्म में भी टाइगर नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement