Advertisement

हाथियों को बुलाकर घेरा बाघ, गन से दिया इंजेक्शन, फिर पकड़ में आया

टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक शुभरंजन सेन ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए तीन हाथी सोमवार को खमरिया से बुलाया गया था.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में कुछ दिनों से दहशत फैला रहे बाघ को पकड़ने का अभियान पेंच टाईगर रिजर्व के विशेषज्ञ दल ने पूरा कर लिया. ट्रैंकुलाइज कर पकड़े गए बाघ को पिंजरे में कैदकर सीधी जिले में स्थित संजय टाईगर रिजर्व में भेजा गया है.

पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक शुभरंजन सेन ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए तीन हाथी सोमवार को खमरिया से बुलाया गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दहशत फैला रहे बाघ को पकड़ने की योजना बनाकर आज सुबह हाथियों की मदद से रेस्क्यू दल ने बाघ को खमरिया गांव से नजदीक बरघाट सामान्य वन क्षेत्र के सांडदेव रैयत बीट के कम्पाटमेंट 165 में घेर लिया. बाद में पेंच के डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने विशेष प्रकार की गन में इंजेक्शन को बाघ में फायर कर उसे बेहोश कर दिया.

क्षेत्र संचालक ने बताया कि पकड़े गए बाघ की पहचान टी-22 बाघ के रूप में हुई है, जिसकी तस्वीरें पेंच-कान्हा कारीडोर में गणना के दौरान कैमरा ट्रेपिंग में पाई गई थी. पकड़ा गया बाघ वयस्क नर है. उसकी उम्र लगभग 4 साल के आसपास है.

उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान बाघ के शरीर में क्षेत्रीय नियंत्रण के लिए होने वाले संघर्ष के निशान पाए गए हैर्ं. मौके पर इसका उपचार किया गया. बाघ का शरीर रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य पाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement