Advertisement

7 दिन में 206 करोड़, साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'टाइगर'

टाइगर जिंदा है ने भारत में 7 दिन में 206 करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. 206 करोड़ कमा कर फिल्म भारत में साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. पहले नम्बर पर बाहुबली 2 है.

टाइगर जिंदा है में सलमान खान, कटरीना कैफ टाइगर जिंदा है में सलमान खान, कटरीना कैफ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

'टाइगर जिंदा है' ने भारत में 7 दिन में 206 करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. 206 करोड़ कमा कर फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. पहले नम्बर पर बाहुबली 2 है.

फिल्म ने गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म अभी तक 'गोलमाल अगेन' (205.67 करोड़ रुपये) थी, लेकिन 'टाइगर जिंदा है' उससे आगे निकल चुकी है.

Advertisement

भारत में टाइगर जिंदा है का अभी तक का कलेक्शन:

22 दिसंबर- 34.10 करोड़ रुपये

23 दिसंबर- 35.30 करोड़ रुपये

24 दिसंबर- 45.53 करोड़ रुपये

25 दिसंबर-36.54 करोड़ रुपये

26 दिसंबर- 21.60 करोड़ रुपये

27 दिसंबर- 17.55 करोड़ रुपये

28 दिसंबर- 15.42 करोड़ रुपये

इस तरह फिल्म ने 7 साल दिन में 206.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 140-150 करोड़ के कुल बजट में सिनेमाघर तक पहुंची ये फिल्म दुनियाभर में चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

सलमान खान की 'टाइगर' ने 5 दिन में ही निकाल लिया मुनाफा, कमाई 173 करोड़

'टाइगर जिंदा है' की धमाकेदार कलेक्शन के चलते सलमान की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. 7 दिन में 206 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान की फिल्म ने एक था टाइगर (198.78 करोड़),  दंबंग 2 (158.50 करोड़), ट्यूबलाइट (142.00 करोड़), बॉडीगार्ड (121.25 करोड़), दबंग (138.88) की लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

टाइगर के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड भी शानदार

देश विदेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए फैन्स के क्रेज को देखकर यही लग रहा है कि दर्शकों को किसी और फिल्म नहीं बल्कि साल भर में इसी फिल्म का इंतजार था. शायद इसलिए फैन्स की बदौलत सलमान बॉक्स ऑफिस के भी सरताज बन गए हैं. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक टाइगर जिंदा है ने बना लिए हैं ये रिकॉर्ड

सलमान क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार, 5 वजहों से 'टाइगर' ने की रिकॉर्ड कमाई

1. पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड फिल्म गोलमाल अगेन के नाम रहा था इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था. हालांकि बेस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था. लेकिन उसे शुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं माना जा रहा है.

क्या है सलमान के 52वें बर्थ डे पर कटरीना कैफ का दिया खास तोहफा?

2. टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. हालांकि बाहुबली 2 रिकॉर्ड पर टॉप पर है(हिन्दी डब्ड वर्जन है). बाहुबली 2 ने पहले वीकेंड पर 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.

Advertisement

3. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की ये 12वीं फिल्म है.

4. फर्स्ट वीकेंड पर 115 करोड़ की कमाई की कामयाबी के साथ सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement