Advertisement

तिग्मांशु धूलिया का चंबल लव

तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड के उन चुनिंदा डायरेक्टरों में से हैं, जिन्हें देशी लोकेशंस और देशी कहानियों से खास प्यार है. यही बात उनकी फिल्मों को आम आदमी से कनेक्ट करने का काम भी करती हैं.

तिग्मांशु धूलिया तिग्मांशु धूलिया
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड के उन चुनिंदा डायरेक्टरों में से हैं, जिन्हें देशी लोकेशंस और देशी कहानियों से खास प्यार है. यही बात उनकी फिल्मों को आम आदमी से कनेक्ट करने का काम भी करती हैं. यही सब करते-करते वे बीहड़ों के दीवाने कब बन बैठे यह उन्हें खुद भी मालूम नहीं चला. इस बात का इस इशारा इस बात से मिल जाता है कि बैंडिट क्वीन (शेखर कपूर को असिस्ट किया था) से लेकर पान सिंह तोमर तक उनकी फिल्मों में चंबल छाया रहा है.

Advertisement

इन दिनों अपनी फिल्म बुलेट राजा के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त तिग्मांशु धूलिया कहते हैं, “मैं चंबल से खास जुड़ाव महसूस करता हूं. बहुत अजीब-सा कनेक्शन लगता है. ऐसा लगता है कि मैं पिछले जन्म में यहां था.” हो सकता है कि वे पिछले जन्म में यहां हों लेकिन इस जन्म में चंबल को लेकर उनका जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है. बुलेट राजा के बाद रिवॉल्वर रानी में वे एक बार फिर से चंबल को लेकर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement