Advertisement

तिहाड़ आर्ट फेस्टिवलः कैनवास पर मन के भाव उकेरेंगे 100 से ज्यादा कैदी

फेस्टिवल का आयोजन तिहाड़ जेल प्रशासन और ललित कला अकादमी की ओर से किया जा रहा है. तिहाड़ जेल प्रशासन के साथ इंडिया टुडे ग्रुप भी इस सराहनीय प्रयास में साझीदार है. पांच दिवसीय कार्यक्रम में पेटिंग, स्कल्पचर, म्यूजिक और डांस के कार्यक्रम होंगे.

तिहाड़ कला अभियान तिहाड़ कला अभियान
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाने और जेल से निकलने के बाद समाज में उनकी स्वीकृति को आसान बनाने के लिए तिहाड़ जेल प्रबंधन आर्ट फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. इसके तहत शनिवार से पांच दिवसीय वर्कशॉप और आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. ऑर्ट फेस्टिवल में देश भर के तकरीबन 100 कैदियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

Advertisement

इस फेस्टिवल का आयोजन तिहाड़ जेल प्रशासन और ललित कला अकादमी की ओर से किया जा रहा है. तिहाड़ जेल प्रशासन के साथ इंडिया टुडे ग्रुप भी इस सराहनीय प्रयास में साझीदार है. पांच दिवसीय कार्यक्रम में पेटिंग, स्कल्पचर, म्यूजिक और डांस के कार्यक्रम होंगे.

तिहाड़ जेल प्रशासन की कोशिश इन कार्यक्रमों के जरिए कैदियों के क्रिएटिव पक्ष को उभारने की कोशिश है. ताकि वे अपने जीवन में अपराध और हिंसा से आगे बढ़ सकें. तिहाड़ जेल में जल्द ही ललित कला अकादमी की ओर से दो आर्ट गैलरी बनाई जाएंगी.

तिहाड़ आर्ट फेस्टिवल के कार्यक्रम

तिहाड़ सेंट्रल जेल नंबर 2

आर्ट और स्कल्पचर वर्कशॉप

तारीख - 19 अगस्त

समय - सुबह 11 बजे से

वर्कशॉप -

तारीख- 20 और 23 अगस्त 2017

समय - सुबह 11 बजे से

ललित कला अकादमी

Advertisement

कला प्रदर्शनी

तारीख - 26 से 31 अगस्त 2017

समय- सुबह 11 बजे से

सांस्कृतिक कार्यक्रम (डांस, म्यूजिक और ड्रामा)

दिल्ली हाट, पीतमपुरा, तारीख- 20 अगस्त, समय- शाम 5 बजे से

दिल्ली हाट, आईएनए, तारीख- 21 अगस्त, समय - शाम 5 बजे से

दिल्ली हाट, जनकपुरी, तारीख - 22 अगस्त, समय - शाम 5 बजे से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement