Advertisement

तिहाड़ जेल: 15 अगस्त पर कैदियों को तोहफा, अच्छे व्यवहार वाले बंदियों की सजा में कटौती

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक ऐसे कैदी जिन्हें छोटे-मोटे अपराध के मामले में 1 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी और जेल में उनका आचरण अच्छा रहा. उनकी सजा 15 दिन कम कर दी गई है. यानी कि ऐसे कैदी अब अपनी सजा के 11 महीने 15 दिन पूरा करने के बाद आजाद हो सकेंगे.

तिहाड़ जेल (फोटो- पीटीआई) तिहाड़ जेल (फोटो- पीटीआई)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

  • तिहाड़ के कैदियों की सजा में कटौती
  • अच्छे आचरण वाले कैदियों को छूट
  • बंदियों की दैनिक मजदूरी भी बढ़ाई गई
जश्न-ए-आजादी के मौके पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल में अच्छा आचरण करने वाले कैदियों को तोहफा दिया है. जेल प्रशासन ने कई कैदियों की सजा में कटौती की है. इसके अलावा कैदियों की मजदूरी भी बढ़ा दी गई है.

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक वैसे कैदी जिन्हें छोटे-मोटे अपराध के मामले में 1 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी और जेल में उनका आचरण अच्छा रहा उनकी सजा 15 दिन कम कर दी गई है. यानी कि ऐसे कैदी अब अपनी सजा के 11 महीने 15 दिन पूरा करने के बाद आजाद हो सकेंगे.

Advertisement

अब बात वैसे कैदियों की करें जिन्हें 1 साल से लेकर 5 साल तक की सजा सुनाई गई थी, अच्छे आचरण से खुश होकर जेल प्रशासन ने इनकी सजा 20 दिन कम कर दी है. वैसे कैदी जिन्हें 5 साल से ज्यादा की सजा हुई है और जेल में उन्होंने अच्छा आचरण किया है जिल प्रशासन ने इन कैदियों की सजा 25 दिन कम कर दी है.

CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में नहीं खोलने जा रहे स्कूल, देशवासी लें ये 3 प्रण

कैदियों की मजदूरी भी बढ़ाई गई

जेल प्रशासन ने कैदियों की मजदूरी भी बढ़ा दी है. अब स्किल्ड लेबर की कैटेगरी में आने वाले कैदी को रोजाना 308 रुपये मिला करेंगे, जबकि सेमी स्किल्ड मजदूर की श्रेणी में आने वाले कैदियों को 248 रुपये की मजदूरी रोजाना दी जाएगी. जबकि अकुशल श्रमिक की कैटेगरी में आने वाले मजदूर को 194 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement