Advertisement

दिल्लीः विचाराधीन कैदी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने आरोप लगाया है कि दो साथी कैदियों ने जेल में उसका यौन उत्पीड़न किया तथा एक अदालत के निर्देश के बाद इस मामले में एक मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली नई दिल्ली
भाषा
  • नयी दिल्ली,
  • 18 जून 2012,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने आरोप लगाया है कि दो साथी कैदियों ने जेल में उसका यौन उत्पीड़न किया तथा एक अदालत के निर्देश के बाद इस मामले में एक मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि तिहाड़ जेल नम्बर पांच में बंद 32 वर्षीय पीड़ित ने दावा किया कि गत मई में उसकी एक जेल अधिकारी के साथ बहस हुई थी. उसने आरोप लगाया कि एक कैदी और अधिकारी ने उससे राशि की मांग की और जब उसने इससे इनकार किया जो उसे धमकी दी गई.

Advertisement

कैदी ने आरोप लगाया कि उसे एक बैरक में ले जाया गया जहां उसके कपड़े खोलकर पिटायी की गई. उसने आरोप लगाया कि पुरुष कैदियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया.

मामला उस समय प्रकाश में आया जब उसे एक अदालत में पेश किया गया जहां उसने यह आरोप लगाये. अदालत के निर्देश पर पुलिस ने उसकी चिकित्सकीय जांच करायी.

तिहाड़ जेल के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिकित्सकीय जांच में कैदी के यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई. मामला तीन दिन पहले दर्ज किया गया. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement