Advertisement

एंजेला मर्केल बनीं TIME पर्सन ऑफ द ईयर 2015, मोदी और अंबानी रह गए पीछे

प्रतिष्ठि‍त बिजनेस मैगजीन 'टाइम' ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को साल 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है.

टाइम मैगजनी का कवर टाइम मैगजनी का कवर
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

प्रतिष्ठि‍त बिजनेस मैगजीन 'टाइम' ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को साल 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है.

मैगजीन की मैनेजिंग एडिटर नैन्सी गिब्स ने इस बाबत खुलासा करते हुए बताया कि मर्केल को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. उन्होंने कहा, 'हमने उस शख्सि‍यत को चुना है कि जिसने 2015 में अपने देश की सीमाओं को शरणार्थि‍यों के लिए खोल दिया और यूरोप के ऋण संकट से उबरने में कामयाबी हासिल की.'

Advertisement

साल 1999 में टाइम की ओर से 'मैन ऑफ द ईयर' टाइटल को बदलकर 'पर्सन ऑफ द ईयर' किए जाने के बाद एंजेला मर्केल यह सम्मान पाने वाली पहली महिला हैं. इससे पहले किसी एकल महिला को यह खि‍ताब नहीं दिया गया, जबकि समूह को यह टाइटल दिया गया, जिसमें महिलाएं शामिल रही हैं.

गौरतलब है कि 'टाइम' ने इस साल ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए जिन अंतिम आठ दावेदारों का चुनाव किया, उनमें इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी और अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के अकांक्षी डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल थे. शुरुआती 58 दावेदारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई के नाम भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement