Advertisement

जॉब चाहिए तो जान लें क्या है रिज्यूमे भेजने का सही समय

मेल भेजने का भी एक समय और तरीका होता है, जिसके आपको इंटरव्यू में बुलाने के चांस बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं क्या है ईमेल भेजने का सही तरीका और क्या कहती है रिसर्च...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

अगर आप भी नौकरी के लिए कई जगह अपना रेज्यूमे भेज चुके हैं और बात नहीं बनी है, तो कहीं आप ईमेल तो गलत टाइम नहीं भेज रहे हैं? जी हां मेल भेजने का भी एक समय और तरीका होता है, जिसके आपको इंटरव्यू में बुलाने के चांस बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं क्या है ईमेल भेजने का सही तरीका और क्या कहती है रिसर्च...

Advertisement

क्या कहती है रिसर्च

रिसर्च में सामने आया है भेजे जाने के पहले घंटे में सबसे ज्यादा ईमेल पढ़े और उनके जवाब दिए जाते हैं. 23.63% ईमेल भेजे जाने के पहले ही घंटे में पढ़ लिए जाते हैं. 9.52% ईमेल भेजे जाने के दूसरे घंटे में पढ़े जाते हैं और 6.33% ईमेल तीसरे घंटे में खोले जाते हैं. उसके बाद कम मेल पढ़े जाते हैं.

इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये 5 सवाल, कुछ इस तरह दें जवाब

कब मैसेज भेजना है सही?

आधी रात से सुबह 6 बजे: इस दौरान सिर्फ भेजे गए 5.9% ईमेल ही पढ़े जाते हैं. वहीं सुबह 6 से दोपहर तक: ये एक आदर्श समय है. इस दौरान ईमेल पढ़े जाने की संभावनाएं बढ़कर 38.7 % हो जाती है. दोपहर से शाम 6 बजे तक: इस दौरान भेजे गए ईमेलों में से 25.8% ही पढ़े जाते हैं. शाम 6 बजे से आधी रात तक: सुबह के बाद ये भी मेल भेजने का सही समय है. इस दौरान भेजे गए 29.6 % मेल पढ़ लिए जाते हैं.

Advertisement

इंटरव्यू में ना पूछें ये 7 सवाल, हाथ से जा सकती है नौकरी

- हमेशा जॉब के लिए मेल दोपहर में भेजना चाहिए.

- उस दिन मेल ना भेजें, जिस दिन छुट्टी हो.

- हो सके तो पहले पता कर लें कि जिसे आप मेल कर रहे हैं वो कहीं छुट्टी पर तो नहीं है. अक्सर जब लोग छुट्टियों से लौटते हैं तो उनके मेल बॉक्स भरे हुए होते हैं. इस दौरान सिर्फ ख़ास मेल के ही जवाब दिए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement