Advertisement

छाता खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ख्याल

जिस तरह हर चीज को खरीदने के कुछ खास पैमाने होते हैं, उसी तरह छाता खरीदने से पहले भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

छाता खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान छाता खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

बरसात के इस मौसम में छाते की जरूरत तो हम सभी को पड़ती है लेकिन छाता खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में कम ही लोग सोचते हैं. ज्यादातर लोग तो सिर्फ छाते का रंग और उसके ओपन बटन को चेक करके ही छाता खरीद लेते हैं. लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है.

जिस तरह हर चीज को खरीदने के कुछ खास पैमाने होते हैं, उसी तरह छाता खरीदने से पहले भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में अगर आपने अभी तक छाता नहीं खरीदा है और खरीदने का मन बना रहे हैं तो दुकान पर जाकर सबसे पहले इन बातों को परखें और उसके बाद ही छाता लें.

Advertisement

1. छाते की लंबाई 10 या 11 इंच हो तो बेहतर.

2. छतरी की गोलाई अच्छी होनी चाहिए. ताकि पूरी सुरक्षा मिले.

3. छाते का हैंडल आरामदायक होना चाहिए. ताकि बहुत देर तक हैंडल पकड़ने पर भी हाथों में दर्द न हो.

4. दाम देखकर कभी भी छाता नहीं खरीदें.

5. छाते का शाफ्ट मजबूत होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement