Advertisement

IBPS एसओ एग्जाम की ऐसे करें तैयारी

फरवरी में आईबीपीएस एस ओ एग्जाम होने वाला है. अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

Students Students
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

पब्लिक सेक्टर बैंकों में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा आईबीपीएस है. एक्सपर्ट की मानें तो बैंकिंग इंडस्ट्री का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है, लिहाजा इसके लिए नए लोगों की जरूरत होगी. फरवरी में आईबीपीएस एस ओ एग्जाम होने वाला है. अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे. इस एग्जाम में कई सेक्शन होते हैं. जिसमें इंगलिश से लेकर मैथ्स के अलग-अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं.

Advertisement

कैसा होता है एग्जाम: इस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको पता होना चाहिए कि पेपर का पैटर्न कैसा होता है. इस एग्जाम में 4 सेक्शन होते हैं. रिजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, प्रोफेशनल नॉलेज, जनरल एवेयरनेस विद स्पेशल रैफर्रेंस और क्वानटेटिव एप्टीट्यूड.

इंग्लिश लैंग्वेज टिप्स: इंग्लिश लैंग्वेज आईबीपीएस एसओ एग्जाम में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला सेक्शन है. इस सेक्शन में स्कोर करने के लिए आपकी लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. खासकर आपका ग्रामर का कॉंसेप्ट क्लियर होना चाहिए. अधिकतर प्रश्न मुहावरे, कहावत, जंबल्ड वाक्य और पर्यायवाची शब्द और विलोम, कॉमन मिस्टेक, पैराग्राफ, वाक्य को सही करना के रूप में पूछे जाते हैं. इस सेक्शन में सामान्य तौर पर पैसेज बेस्ड प्रश्न, कॉमन एरर, रेपिड फिलर्स, क्लोज टेस्ट से जुड़े हुए सवाल भी आते हैं.

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड टिप्स: क्वानटेटिव एप्टीट्यूड की तैयारी के लिए आपको इस सेक्शन के बेसिक्स क्लियर होने चाहिए. इसके साथ ही आपकी स्पीड भी काफी मायने रखती है. इस सेक्शन में नंबर सिस्टम, रेश्यो, लाभ-हानि और डिस्काउंट, पर्सेंटेज, औसत, डेटा इंटरप्रटेशन और टाइम और वर्क के सवाल आते हैं. इसलिए इन सभी टाइप के प्रश्नों के लिए आपको काफी प्रैक्टिस करनी होगी.

Advertisement

रिजनिंग एप्टीट्यूड टिप्स
रिजनिंग सेक्शन की तैयारी के लिए आपको मेंटल अलर्टनेस और लॉजिकल स्किल्स को बढ़ाना होगा. इस सेक्शन में महारत हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानना होगा. इसके लिए आप मॉडल टेस्ट पेपर्स की मदद ले सकते हैं. इस सेक्शन में वर्बल, नॉन वर्बल, रिजनिंग, एनालॉजी, इनपुट-आउटपुट, क्लासीफिकेशन जैसे टॉपिक्स से सवाल पुछे जाते हैं.

प्रोफेशनल नॉलेज टिप्स: प्रोफेशनल नॉलेज टिप्स आपके लिए सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाला सेक्शन हो सकता है. इस सेक्शन के सवाल आपकी स्ट्रीम से होते हैं. इसलिए अपने सब्जैक्ट के बेसिक चीजों को अच्छे से पढ़ लें और उसी के अनुसार तैयारी करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement