Advertisement

जॉब इंटरव्‍यू में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां...

इंटरव्‍यू के दौरान अक्‍सर लोग छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से काबिल होते हुए भी उन्‍हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. जानिये क्‍या हैं वो गलतियां...

जॉब इंटरव्‍यू में न करें ये गलती जॉब इंटरव्‍यू में न करें ये गलती
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

दुनिया की कोई भी कंपनी बिना इंटरव्‍यू किसी कर्मचारी को नौकरी नहीं देती. क्‍योंकि इंटरव्‍यू सिर्फ कर्मचारी के बारे में जानने या उससे मिलने के लिए नहीं लिया जाता. बल्‍क‍ि कंपनी के उच्‍च पदाधिकारी इस बहाने आपके बारे वो सब भी जान लेते हैं, जिसे आप सीधे-सीधे कभी नहीं बताते. मसलन, अपने पहले ऑफिस की कमियां गिनाना, अपशब्‍द कहना, फोन पर बात आदि.

Advertisement

जॉब इंटरव्‍यू से पहले फेसबुक की कर लें सफाई, जानें क्‍यों...

बस यहीं आप समझ नहीं पाते और इंटरव्‍यू के दौरान कुछ गलतियां कर बैठते हैं.

यही वजह है कि काबिलियत होते हुए भी कई लोगों को उनके मन मुताबिक नौकरी नहीं मिल पाती.

जानिये, इंटरव्‍यू के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए...

इन बातों का रखें ध्यान जब भरें NEET का फॉर्म

1. इंटरव्‍यू में च्‍व‍िंग गम खाते हुए न जाएं. इससे यह साबित होता है कि आप किसी की फिक्र नहीं करते. इसका इंटरव्‍यू लेने वालों पर नकारात्‍मक असर होता है.

2. कुछ लोग इंटरव्‍यू में अपने पहले जॉब को जीभर कर कोसते हैं. इंटरव्‍यू लेने वालों पर इसका भी नकारात्‍मक असर होता है. क्‍योकि हर कंपनी के नियम और उनकी व्‍यवस्‍थाएं लगभग एक जैसी ही होती हैं. इसलिए नौकरी न मिलने की आशंका बढ़ जाती है.

Advertisement

सफल उद्यमी बनने के लिए छोड़नी होंगी ये आदतें...

3. आपके हावभाव से इंटरव्‍यू लेने वाले व्‍यक्‍त‍ि को यह नहीं लगना चाहिए कि आप घमंडी हैं या इस जॉब में आपकी रुचि नहीं है.

4. इंटरव्‍यू के कपड़ों का सेलेक्‍शन भी समझदारी से करें. नौकरी न मिलने की एक वजह ये भी हो सकती है.

Board Exam है नजदीक, ऐसे करें अपना टाइम मैनेज

5. इंटरव्‍यू में गलती से भी किसी फोन कॉल को अटेंड न करें. इंटरव्‍यू के बाद आप भले ही कॉल बैक कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको इंटरव्‍यू लेने वाले अधिकारी कमरे से बाहर भी निकाल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement