Advertisement

लॉन्‍ग कुर्ते से कैसे पाएं लवली लुक

लॉन्‍ग कुर्ते को आप किसी भी मौके पर बेहिचक पहन सकती हैं. थोड़ा-सा अगर सूझबूझ से चलेंगी तो यही आपको सादे लुक से लेकर खासी स्टाइलिश अपील तक भी दे सकता है.

लॉन्‍ग कुर्ते को दें फ्रेश लुक लॉन्‍ग कुर्ते को दें फ्रेश लुक
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

एथनिक कपड़ों को बोरिंग मानने की भूल कभी न करें. अगर आप भी यही सोच कर अपने देसी कपड़ों को कभी-कभार पहनती हैं तो कुछ आसान तरीकों से इसे स्मार्ट फ्यूजन लुक में बदला जा सकता है.

आॅफि‍स, पार्टी, शॉपिंग, कोई सेलिब्रेशन या फिर फ्रेंड्स के साथ कैजुअल लंच पर मीटिंग, हर मौके पर लॉन्ग को पहन सकती हैं. डेट पर जाने के लिए भी इसे पहन सकती हैं. हां, इसे सिर्फ सलवार के साथ पहनेंगी तो यह बोरिंग ही लगेगा.

तो जानें कुछ सिंपल टिप्स, जो लॉन्ग कुर्ते को स्टाइलिश लुक देंगे-


मैच करें कुछ डिफरेंट
लॉन्‍ग कुर्ते के साथ चूड़ीदार और लेगिंगस पहनना पुराना स्टाइल हो चुका है. इन्‍हें स्‍ट्रेट पायजामे, एकल लेंथ पैंट्स, प्‍लाजो पैंट्स और लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ पहनें. फ्यूजन का ये कॉम्बिनेशन आपके दिन को रॉकिंग बना देगा.


स्‍कार्फ को बनाएं स्‍टाइल स्‍टेटमेंट
स्‍लीक हैंकी स्‍कार्फ भी आपके इस लुक को डिफरेंट और कुछ हटकर दिखा सकते हैं. एकदम प्लेन कुर्ते के साथ प्रिंटेड स्‍कार्फ को गले पर बांधे या फिर प्रिंटेड कुर्ते के साथ कंट्रास्ट कलर का प्लेन स्‍कार्फ भी मैच कर सकती हैं.


फुटवेयर हों क्‍लासी
अक्‍सर ही हम कुर्ते के साथ फ्लैट्स पहन लेते हैं और ज्‍यादा हुआ तो मोजड़ी. प्‍लीज अब इन्‍हें बंद करके डिब्‍बे में रखकर भूल जाएं. ब्‍लॉक हील्‍स या फिर हाई हील्‍स को कुर्ते के साथ कैरी करें. आप चाहें तो रॉयल ब्‍लू, ब्‍लैक, रेड और नियोन कलर की हील्‍स पहन सकती हैं.


डेनिम है सदा के लिए
कहां है आपकी फेवरेट ब्‍लू जींस! उसे कुर्ते के साथ मैच करना बुरा आइडिया नहीं है. यलो कलर हो या फिर प्‍योर व्‍हाइट या फिर हर किसी का पसंदीदा ब्‍लैक, आपकी फेवरेट जींस के साथ ये बेहद खूबसूरत लगेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement