Advertisement

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

कई बार ऐसा होता है कि खाना बनाने के दौरान हमारा ध्यान भटक जाता है और बर्तन जल जाते हैं. ऐसे बर्तन आसानी से साफ नहीं होते हैं. इन्हें साफ करने में काफी समय लगता है और मेहनत भी.

जले हुए बर्तनों को आसानी से करें साफ जले हुए बर्तनों को आसानी से करें साफ
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

किचन में चमकते हुए बर्तन रखे हों तो किचन की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. गंदे, फूटे और टेढ़े-मेढ़े बर्तन आपके किचन की खूबसूरती खराब कर सकते हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खाना बनाने के दौरान हमारा ध्यान भटक जाता है और बर्तन जल जाते हैं. ऐसे बर्तन आसानी से साफ नहीं होते हैं. इन्हें साफ करने में काफी समय लगता है और मेहनत भी.

Advertisement

पर आप चाहें तो इन उपायों को आजमाकर जले हुए बर्तनों को बहुत आसानी से साफ कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ऐसे बर्तनों को साफ करने के लिए आपको कुछ भी बाहर से खरीदकर लाने की जरूरत नहीं. घर में मौजूद चीजों से ही हम इन बर्तनों को आसानी से और कम समय में साफ कर सकते हैं.

1. बेकिंग सोडा की मदद से
जले हुए बर्तन में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा डाल दें. फिर दो चम्‍मच नींबू का रस और दो कप गरम पानी डालें. इसके बाद स्टील के स्क्रबर से रगड़कर साफ कर दें. आपका जला हुआ बर्तन बिल्‍कुल चमकने लगेगा.

2. नींबू का रस
एक कच्‍चा नींबू ले लें और इसे जले हुए हिस्से में रगड़ें. फिर उसमें तीन कप गर्म पानी डालें. अब ब्रश से जले हुए दाग के निशान साफ करें. ये बहुत आसानी से साफ हो जाएगा.

Advertisement

3. नमक
जले हुए बर्तन में नमक और पानी डाल कर उबाल लें. इसे 4 मिनट उबालें. फिर दाग को बर्तन धोने वाले तार या ब्रश से साफ कर लें.

4. टमाटर का रस
जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस काफी प्रभावशाली है. जले हुए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें. अब इसे रगड़कर साफ कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement