Advertisement

टीपू जयंती: येदियुरप्पा सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस

सीएम येदियुरप्पा के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है. सोमवार को कर्नाटक सरकार ने एक फैसले के तहत टीपू जयंती न मनाने का आदेश जारी किया.

हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन (ANI) हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री का पद संभालते ही बीएस येदियुरप्पा ने टीपू जयंती पर सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी. सीएम येदियुरप्पा के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है. हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक सरकार के कन्नड़ और संस्कृति विभाग को टीपू सुल्तान जयंती न मनाने का आदेश दिया. यह फैसला सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया. बीजेपी विधायक बोपैया ने मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा को चिट्ठी लिख कर राज्य में टीपू जयंती के जश्न पर रोक लगाने की मांग की थी. इससे पहले कर्नाटक में जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी तो ये समारोह काफी धूमधाम से मनाया जाता था.

Advertisement

बता दें कि राज्य में टीपू जयंती का मुद्दा पहले से गरम रहा है और बीजेपी अक्सर इसका विरोध करती रही है. 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की जयंती हर साल 10 नवंबर को मनाई जाती है लेकिन अब जब राज्य में बीजेपी की सरकार आ गई है तो इस पर रोक का निर्णय लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement