तिरुपति बालाजी पर भी नोटबंदी का असर, महंगे हो सकते हैं दर्शन

दरअसल नोटबंदी के बाद मंदिर के रोजाना चढ़ावे में कमी दर्ज की गई है. मंदिर के रख-रखाव से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक मोदी सरकार के इस फैसले से पहले TTD की एक दिन की आमदनी करीब 5 करोड़ रुपये थी. इसमें बैंकों में जमा रकम पर मिलने वाला ब्याज भी शामिल है. लेकिन नवंबर महीने के बाद रोजाना आय में 1 से 2 करोड़ की कमी आई है.

Advertisement
महंगे हो सकते हैं तिरुपति बालाजी के दर्शन महंगे हो सकते हैं तिरुपति बालाजी के दर्शन

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

नोटबंदी के असर से देश का सबसे अमीर मंदिर भी अछूता नहीं है. अब तिरुपति में बालाजी के दर्शन महंगे हो सकते हैं. मंदिर कमेटी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा है कि वो मंदिर में टिकट और अन्य सेवाओं के दाम बढ़ाने पर गौर कर रही है.

चढ़ावे की रकम घटी
दरअसल नोटबंदी के बाद मंदिर के रोजाना चढ़ावे में कमी दर्ज की गई है. मंदिर के रख-रखाव से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक मोदी सरकार के इस फैसले से पहले TTD की एक दिन की आमदनी करीब 5 करोड़ रुपये थी. इसमें बैंकों में जमा रकम पर मिलने वाला ब्याज भी शामिल है. लेकिन नवंबर महीने के बाद रोजाना आय में 1 से 2 करोड़ की कमी आई है. टीटीडी के चेयरमैन सी कृष्णमूर्ति के मुताबिक आमदनी में कमी को पूरा करने के लिए अब टिकटों के दाम में कुछ इजाफा किया जा सकता है. हालांकि बढ़ोत्तरी के लिए राज्य सरकार की मंजूरी जरुरी है. कुछ समय पहले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ऐसे ही एक प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

Advertisement

टिकट रेट बढ़ाकर भरेंगे घाटा?
मंदिर कमेटी 'हुंडी' के चढ़ावे के अलावा टिकट और प्रसाद बेचकर भी पैसा कमाती है. इन टिकटों के दाम 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होते हैं. ज्यादातर श्रद्धालु दर्शन के लिए 300 रुपये का टिकट खरीदते हैं. लेकिन दर्शन का वीआईपी टिकट 500 रुपये में बिकता है. मंदिर कमेटी के अधिकारियों के मुताबिक टिकट के रेट में 5 से 10 रुपये का इजाफा घाटे को पूरा करने के लिए काफी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement