Advertisement

भगवान भी नहीं बच पाए साइबर अटैक से, तिरुपति मंदिर के कंप्यूटर हैक

जिस रैंजमवेयर साइबर अटैक ने 150 देशों को अपने चपेट में ले लिया. वही अटैक अब आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला तिरुपति मंदिर तक पहुंच गया है. मंदिर प्रांगण में मौजूद कम्प्यूटर्स पर WannaCry रैंजमवेयर साइबर अटैक किया गया है.

 तिरुमाला तिरुपति मंदिर तिरुमाला तिरुपति मंदिर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

जिस रैंजमवेयर साइबर अटैक ने 150 देशों को अपने चपेट में ले लिया. वही अटैक अब आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला तिरुपति मंदिर तक पहुंच गया है. मंदिर प्रांगण में मौजूद कम्प्यूटर्स पर WannaCry रैंजमवेयर साइबर अटैक किया गया है.

गैजेट्स नाउ की खबर के मुताबिक, मंदिर के कार्यालयीन काम में लाए जाने वाले 10 कम्प्यूटर साइबर अटैक की चपेट में हैं. अधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए 20 अन्य कम्प्यूटरों के उपयोग को बंद कर दिया है.

Advertisement

तिरुपति मंदिर के नए एक्जक्यूटिव ऑफिसर अनिल कुमार सिंघल ने बुधवार को ये घोषणा कि की हमारे कुछ कम्प्यूटरों पर प्रभाव पड़ा है. हालांकि सभी कम्पयूटर कार्यालयीन उपयोग में काम लाए जाते थे. जिन कम्प्यूटरों का उपयोग टिकट बेचने और श्रद्धालुओं की सेवा के काम में किया जाता हैं वो रैंजमवेयर अटैक से दूर हैं. ऑफिसर का कहना है कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई बाधा नहीं आई है.

मंदिर का IT डिपार्टमेंट टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) के साथ मिलकर मौजूदा हालात पर काम कर रहा है. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रभावित कम्प्यूटर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते थे.

आपको बता दें इससे पहले इस साइबर अटैक ने गुजरात के सरकारी दफ्तर और पुलिस स्टेशन को भी प्रभावित किया है. साइबर हमले को मद्देनजर रख, गुजरात पुलिस विभाग के साइबर सेल ने अटैक की किसी भी वारदात से निपटने के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी किया है. साइबर सेल द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 079-22861917 और 079-25398549 है. इन नंबरों पर किसी भी तरह की कम्प्यूटर संबंधित जानकारी मुहैया कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement