Advertisement

'रहस्य' में डॉ. नूपुर तलवार बनी हैं टिस्‍का चोपड़ा

इन दिनों 24 में जय सिंह राठौर की पत्नी का किरदार निभा रहीं टिस्‍का चोपड़ा जल्द ही मनीष गुप्ता की आरुषि हत्याकांड पर बन रही फिल्म रहस्य में डॉ. नूपुर तलवार का किरदार निभाती नजर आएंगी.

टिस्‍का चोपड़ा टिस्‍का चोपड़ा
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

इन दिनों '24' में जय सिंह राठौर की पत्नी का किरदार निभा रहीं टिस्‍का चोपड़ा जल्द ही मनीष गुप्ता की आरुषि हत्याकांड पर बन रही फिल्म 'रहस्य' में डॉ. नूपुर तलवार का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म को मोनिका विमल मलुका ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आशीष विद्यार्थी डॉ. राजेश तलवार के किरदार में हैं.

फिल्म के डायरेक्टर मनीष गुप्ता बताते हैं, 'फिल्म में इस दंपति की कहानी दिखाई जाएगी.' खबर है कि मनीष पहले टिस्‍का के पास डॉ. राजेश तलवार की उस कथित पड़ोसी का किरदार का अनुरोध लेकर गए थे जिनके साथ उनके अवैध संबंध बताए जाते हैं. लेकिन टिस्‍का ने नूपुर का किरदार निभाने के लिए कहा.

Advertisement

टिस्‍का ने कहा, 'इस तरह की परिस्थिति में फंसे इनसान के दिमाग को समझना काफी चुनौती भरा काम है. मुझे कैरेक्टर में घुसने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है.' 'रहस्य' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म में के के मेनन भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement