Advertisement

'तिथि' के कायल हुए आमिर खान, कहा- जरूर देखनी चाहिए

बॉलीवुड एक्टर ने आमिर खान ने कन्नड़ फिल्म 'तिथ‍ि' की जमकर तारीफ की है और सबको देखने को कहा है.

फिल्म 'तिथ‍ि' की आमिर ने की जमकर तारीफ फिल्म 'तिथ‍ि' की आमिर ने की जमकर तारीफ
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

मशहूर अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड फिल्म 'तिथि' की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय बाद कोई अद्भुत फिल्म देखी है. फिल्म का निर्देशन राम रेड्डी ने किया है. फिल्म तीन जून को रिलीज होगी.

आमिर ने ट्वीट किया, लंबे समय बाद बहुत जबरदस्त फिल्म देखी 'तिथि'. यह अंग्रेजी के सब-टाइटल के साथ कन्नड फिल्म है. यह जरूर देखी जानी चाहिए. सिनेमाघरों में तीन जून को आ रही है.

Advertisement

आमिर की पत्नी किरण राव ने हाल ही में हिंदी फिल्म जगत की हस्तियों के लिए तिथि की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement