Advertisement

TMC बोली, मोदी में दम हो तो ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करें और भरके दिखाएं

टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि बीजेपी जानती है कि सत्ता में उनके दिन गिने-चुने रह गए हैं. टीएमसी ने ट्वीट किया बीजेपी राजनीतिक रूप से डरी हुई है, बीजेपी वालों के भाषण तथ्यात्मक रूप से कमजोर और बहुत ही बकवास हैं.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा में अमित शाह की रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है. टीएमसी ने कहा कि मालदा में अमित शाह के भाषण को सुनने के बाद लगता है कि बीजेपी बहुत ही नर्वस हो गई है. वहीं पार्टी नेता मदन मित्रा ने कहा कि मोदी का मतलब भारत में लोकतंत्र का हत्यारा है.साथ ही टीएमसी ने पीएम मोदी को चुनौती दी और कहा कि अगर उनमें दम है तो ब्रिगेड ग्राउंड में एक रैली करें और उसे भरकर दिखाएं.

Advertisement

बता दें कि ममता बनर्जी ने ब्रिगेड ग्राउंड में महागठबंधन के नेताओं की रैली की थी, इस रैली में 22 दलों के 40 नेता आए थे. समीक्षकों का कहना है कि इस रैली में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी थी.

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि MODI का मतलब Murderer of Democracy in India है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को पहले देश को ये बताना चाहिए उन्होंने कैसे मूर्तियों और अपनी विदेश यात्राओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए?

मदन मित्रा ने कहा कि बंगाल के सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें पे कमीशन का वादा बीजेपी का एक और जुमला है. मदन मित्रा ने कहा कि यदि अमित शाह को अनुमति नहीं मिली है तो उन्होंने मंगलवार को मालदा में रैली कैसे की? मदन मित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी और कहा कि उन्हें परेड ग्राउंड में रैली करके दिखाना चाहिए.

Advertisement

टीएमसी नेता ने कहा, "अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करनी चाहिए और इसे भर कर दिखाना चाहिए."

टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि बीजेपी जानती है कि सत्ता में उनके दिन गिने-चुने रह गए हैं. टीएमसी ने ट्वीट किया, "बीजेपी राजनीतिक रूप से डरी हुई है, बीजेपी वालों के भाषण तथ्यात्मक रूप से कमजोर और बहुत ही बकवास हैं."

टीएमसी ने कहा कि बीजेपी भारत की संस्कृति को नहीं समझती है, बंगाल के लोकाचार को नहीं समझती है. उन्हें चुनाव में एक बड़ा जीरो मिलने वाला है. टीएमसी ने ट्वीट किया, "कुछ लोग कहते हैं कि वे लोग व्याकुल हो गए हैं, कुछ लोग कहते हैं कि वे लोग पागल हो गए हैं, या कहीं ऐसा तो नहीं है कि इनके साथ दोनों चीजें होने वाली हैं.?"

बता दें कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बड़ी रैली की. अमित शाह इस रैली पर ममता सरकार पर जमकर बरसे. अमित शाह ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा की इजाजत नहीं मिलेगी तो क्या बंगाल के लोग ये पूजा पाकिस्तान में जाकर करेंगे.

Advertisement

अमित शाह कोलकाता के परेड ग्राउंड में हुई रैली पर महागठबंधन के नेताओं पर बरसे. अमित शाह ने कहा कि हम चाहते हैं कि गरीबी हटे, लेकिन विपक्ष के नेता चाहते हैं कि मोदी हटे, हम चाहते हैं कि करप्शन हटे, लेकिन वो चाहते हैं कि मोदी हटे. बुधवार को भी कोलाकाता में अमित शाह की रैली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement