Advertisement

बंगाल निकाय चुनाव में TMC को 4 सीटें, 3 पर GJM ने मारी बाजी

हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों की गिनती बुधवार को हुई. यहां कुल सात नगर निकायों में मतदान हुए थे. नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है. TMC ने कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है. टीएमसी पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं बीजेपी ने भी कई जगह अच्छी टक्कर दी है. कुल 3 जगह पर बीजेपी ने बाजी मारी है.

निकाय चुनाव में टीएमसी की जीत निकाय चुनाव में टीएमसी की जीत
मोहित ग्रोवर/मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता ,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों की गिनती बुधवार को हुई. यहां कुल सात नगर निकायों में मतदान हुए थे. नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है. TMC ने कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है. टीएमसी पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं तीन जगह पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने बाजी मारी है. 

Advertisement

टीएमसी ने रायगंज की कुल 27 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज की, तो वहीं दोमकल में टीएमसी को 16 और बीजेपी को 3 सीटें मिली. पुजाली में कुल 16 सीटों में से 9 टीएमसी को और 3 बीजेपी को मिली हैं. आपको बता दें कि बंगाल में कुल 7 जगहों पर निकाय चुनाव हुए थे. ये सात जगह थीं - दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली थी.

देखें, किसे कितनी सीटें मिलीं...

दार्जिलिंग - GJM 31, TMC 1

कुर्सियांग - GJM 17, TMC 3

कलिम्पोंग - GJM 19, TMC 2

मिरिक - TMC 6, BJP 3

डोमकल - TMC 20, BJP 0, INC 1

रायगंज - TMC 24, INC 3, BJP 0

पुजाली - TMC 12, BJP 2

चुनाव में हुई थी हिंसा
14 मई को हुए मतदान में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान हिंसा के मामले भी सामने आए थे.

Advertisement
-->

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement