Advertisement

अस्पताल में एडमिट हुईं TMC सांसद नुसरत जहां, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत

तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां को एक मेडिसिन ओवरडोज केस में कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

नुसरत जहां नुसरत जहां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. नुसरत को रविवार, 17 नवंबर को करीब रात 9.30 बजे अस्पताल ले जाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया है.

एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत को सांस लेने में बीते दिनों परेशानी हुई थी. हालांकि नुसरत की तबीयत को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आया है. सूत्रों की माने तो नुसरत जहां को शनिवार को अपने पति निखिल जैन का जन्मदिन मनाते देखा गया था. उस समय उनके साथ भी साथ थे.

Advertisement

डीएनए से बातचीत में नुसरत के करीबी ने बताया कि एक्ट्रेस को अतीत में अस्थमा की परेशानी रही है. हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ठीक होंगी और मीडिया से दरख्वास्त करते हैं कि वे इस समय हमारे हालात को समझे.'

बता दें कि नुसरत जहां बंगाली सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. नुसरत जहां पहली बार एमपी बनी हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से 2019 के लोकसभा के चुनाव लड़े थे. इसके अलावा नुसरत ने निखिल जैन से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement