Advertisement

पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में TMC का क्लीन स्वीप, दूसरे स्थान पर BJP

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सात स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनावों में क्लीन स्वीप किया है. बीजेपी भी राज्य में तेजी से जड़े जमाती दिख रही और इसकी बानगी इन चुनावों में भी दिखी, जहां ज्यादातर जगहों पर दूसरे स्थान पर रही. वहीं वाम दल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तीसरे पायदान पर रही.

ममता बनर्जी की फाइल फोटो ममता बनर्जी की फाइल फोटो
साद बिन उमर
  • कोलकाता,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सात स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनावों में क्लीन स्वीप किया है. बीजेपी भी राज्य में तेजी से जड़े जमाती दिख रही और इसकी बानगी इन चुनावों में भी दिखी, जहां ज्यादातर जगहों पर दूसरे स्थान पर रही. वहीं वाम दल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह तीसरे पायदान पर रही.

पश्चिम बंगाल के इन सात शहरी निकायों पर 13 अगस्त को वोटिंग हुई थी. इनमें से पांच नगर निगम- पूर्वी मिदनापुर जिले के पांसकुड़ा और हल्दिया, बीरभूम जिले में नलहाटी, दक्षिण दिनाजपुर में बुनियादपुर और जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी के अलावा वर्धमान जिले के दुर्गापुर नगरपालिका परिषद् और नदिया एक अधिसूचित निकाय कूपर्स कैंप अधिसूचित निकाय शामिल हैं.

Advertisement

राज्य में बीजेपी ने तीन नगर निगमों में छह सीटों पर जीत दर्ज की. इनमें धुपगुड़ी की चार सीटों के अलावा बुनियादपुर और पांसकुड़ा की एक-एक सीट शामिल है.

वहीं तृणमूल ने सभी निकायों में जीत का परचम लहराया है. टीएमसी ने दुर्गापुर में सभी 43 वॉर्डों पर कब्जा जमाया,  वहीं बुनियादपुर में 14 में से 13 पर तृणमूल जीती. वहीं धूपगुड़ी में तृणमूल ने 16 में से 12 पर कब्जा किया. पांशकुड़ा में 18 में से 17 वॉर्ड पर, हल्दिया के सभी 29 और कूपर्स कैंप के 12 वॉर्डों में तृणमूल उम्मीदवार जीते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement