Advertisement

नए शो के सेट पर घायल हुआ नागिन का ये एक्टर, जल्द होगी सर्जरी

नागिन फेम टीवी एक्टर करणवीर वोहरा हादसे का शि‍कार हो गए हैं. खबरों की मानें तो जल्द ही उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है...

एक्टर करणवीर वोहरा एक्टर करणवीर वोहरा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

टीवी के जाने माने एक्टर करणवीर जी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट जुड़वा की शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए. करणवीर पिछले तीन हफ्ते से बिना ब्रेक के इस शो के लिए शूटिंग कर रहे थे और इसकी वजह से लगातार खड़े होने के कारण करणवीर की एड़ी की हड्डी खिसक गई है.

ताजा खबरों के मुताबिक करणवीर को जल्द ही अपनी चोट की सर्जरी करवानी पड़ सकती है. करणवीर ने इंडिया फोरम से बात करते हुए बताया कि मैं शूट के लिए काफी लंबे समय तक खड़ा रहा इसलिए एड़ी की हड्डी खिसक गई है जिसकी वजह से मुझे काफी दर्द है.

Advertisement

'नागिन' ने ठानी है ये जिद, कपिल शर्मा ने टेके घुटने

करणवीर ने आगे बताया है कि मुझे जल्द से जल्द सर्जरी करवाने की सलाह दी गई है लेकिन मेरे काम के कमिटमेंट्स के चलते मैं ऐसा एक महीने तक तो नहीं कर सकता. सर्जरी के बाद मुझे लगभग 10 से 15 दिन के लिए आराम करना पड़ेगा.

टीवी की 'नागिन' को आया गुस्सा, जानिए क्यों...

बता दें कि कुछ दिन पहले ही नागिन का सीजन 2 खत्म हुआ है. इस शो में करणवीर रॉकी की भूमिका में नजर आ रहे थे. इसके बाद अब करणवीर इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. इंडियाज बेस्ट ज़ुड़वा अबतक का पहला ऐसा रियलिटी शो हैं जिसमें देशभर के तमाम जुड़वा लोग अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रखेंगे. आपको बता दें कि करणवीर पिछले दिनों ही जुड़वा बेबी गर्ल्स के पापा बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement